सवाई माधोपुर, 10 सितम्बर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अन्तर्गत इस वर्ष भी देश भर में गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से नगरीय निकाय क्षेत्रों को पूर्ण स्वच्छ, सुन्दर एवं पर्यावरण की दृष्टि से हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के दौरान स्वच्छता की भागीदारी के तहत नागरिक, समुदाय व संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता क्वीज, पौधारोपण, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। वहीं सम्पूर्ण स्वच्छता श्रमदान के अन्तर्गत नगरीय निकायों में स्थित स्थानीय स्मारक, पर्यटन स्थल, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, नदी-नालों एवं अन्य स्थानों पर आमजन के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सफाई मित्रों हेतु एकल खिड़की स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी शिविरों का आयोजन कर बीमारियों की रोकथाम हेतु जांच व उपचार एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु सम्पूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें सभी सफाईकर्मियों की स्वास्थ्य जॉच, बिजली-पानी सुविधाऐं प्रदान करना, बैंकिंग सेवा का लाभ दिलाना, उज्वला योजना, शौचालय निर्माण आदि स्वीकृतियां दिलाई जायेंगी, मूल निवास, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे।
इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान की निर्धारित तिथि से पूर्व ही जिले में स्वच्छता अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, पार्क आदि में व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी निकाय अवैध कचरा पॉइंट को चिन्हित कर भारत सरकार के पोर्टल पर 10 दिसम्बर के बाद जीयो टैग करते हुये अपलोड करें उसके बाद सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई एवं परिवर्तन के फोटो अपलोड कर आमजन को भी अभियान में भागीदारी के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रेष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, आमजन, शिक्षण संस्थाओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
स्वच्छता ही सेवा् अभियान के दौरान श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता मुहिम एवं जन भागिदारी सुनिश्चित करने हेतु नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम अनिल चौधरी, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।