आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

Support us By Sharing

वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

 सवाई माधोपुर, 11 सितम्बर। इस वर्ष जिले में भारी वर्षा के कारण हो रही जनहानि, फसल खराबे, आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री माननीय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड़ पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य करें।
उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे एवं एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए।
पुराने शहर में खण्डार तिराहे पर जामा मस्जिद के पास नाले पर डिवाईडर निर्माण के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति के स्थाई समाधान हेतु डिवाईडर हटवाकर नाले में जल निकासी सुनिश्चित करने, शहर के सभी मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाईटे सही करवाने, रेलवे स्टेशन के सामने शर्मा होटल के पीछे बने नाले को सीवरेज में परिवर्तित करवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को दिए।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा से जिले के सभी बांधो की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लटिया नाले की समुचित सफाई करवाकर नाले के पानी की निकासी सीधे बनास नदी में करवाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सूरवाल बांध में लगातार पानी की आवक के कारण बांध पर चादर चलने से महू, सूरवाल, मैनपुरा, धनौली सहित कई गांवों की फसल बर्बाद हो रही है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु एनिकट निर्माण का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने भैरू दरवाजा सहित अनेक स्थानों पर खड़ी होने वाली प्राईवेट बसों के लिए उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पी.आर मीना को प्रदान किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को बारिश के मौसम में पेयजल की शुद्धता, पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एनएच के अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए में कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। आरएसआरडीसी द्वारा ठींगला में निर्माणाधीन जिला अस्पताल व अन्य विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने एवं अस्पताल के सामने नाला निर्माण हेतु यूआईटी से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने जिले में नशे की प्रवृति व आपराधिक प्रवृŸिा पर रोक लगाने के लिए शराब व मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को प्रदान किए।
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा होटल संस्थानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई। इस पर उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जन कल्याण की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए है।
बैठक से पूर्व उन्होंने एसडीएम अनिल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा के साथ शहर में बरसात से प्रभावित हरिजन बस्ती, कच्ची बस्ती, सदर बाजार, हाउसिंग बोर्ड समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर आमजन की समस्याओं को जाना।
बैठक के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में ही जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तपूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, उपवन संरक्षक रामानंद भाकर, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!