आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 21 अक्टूबर। आवश्यक सेवाओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बैठक में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में चल रहे कार्यो की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की समयबद्ध मरम्मत करवाने एवं मिशन के कार्यो की जांच पूर्व गठित कमेटी से समय-समय पर करवाने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा से मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया के संबंध में जानकारी ली एवं मौसमी बीमारियों के मरीजों का ब्लॉकवार डेटा करवाने के निर्देश प्रदान किए एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में संचालित कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति की जानकारी ली। सीएमएचओं ने कलक्टर को अवगत कराया कि प्रथम फेज में शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य स्थानों पर फोगिंग करवा दी गई है। द्वितीय फेज में फोगिंग का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने सीएमएचओं को हैल्थवर्कर सेमीनार आयोजित करवाने के निर्देश भी प्रदान किए है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता हरीश चन्द मंगल ने कई विभागों द्वारा समय पर विद्युत के बकाया बिलों की राशि जमा नहीं करवाने के बारे में कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने बकाया बिलों की राशि समयबद्ध जमा करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित नहीं रहे। साथ ही उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
बैठक में उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों के बारे में कॉपरेटिव, कृषि, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पुलिस सहित अन्य विभागों से विभागवार जानकारी लेते हुए 90 दिवस से अधिक के सभी लंबित प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए। साथ ही उन्होंने जनसुनवाई के प्राप्त होने वाले 6 महीने पूर्व तक के प्रकरणों की जानकारी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को अपने पास रखने एवं प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सवाई माधोपुर गौरी शंकर मीणा, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, उप निदेशक जिला रोजगार कार्यालय राजकुमार मीणा, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now