फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित


जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चत करें- संभागीय आयुक्त,
फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर, 26 जुलाई। संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा की अध्यक्षता में बजट घोषणा, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में ओपीडी रजिस्ट्रेशन के साथ ही शत-प्रतिशत लाइन लिस्टिंग कराया जाना सुनिश्चित करें, इसके लिए समस्त बीसीएमओ की जिम्मेदारी तय करें जिससे जिले की रेटिंग में सुधार हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा संस्थानों के मरम्मत योग्य उपकरणों का केटीपीएल के माध्यम से समय पर मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनीफॉर्म योजना के तहत वितरित की गयी ड्रेसों को शत-प्रतिशत विद्यार्थी विद्यालय में पहनकर आयें तथा इसके लिए विद्यालयों की एसएमसी एवं पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित करें। उन्होंने उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री अनुप्रीति योजना का विद्यालय एवं महाविद्यालयों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिससे कोई भी पात्र विद्यार्थी लाभान्वित होने से शेष न रहे, इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी है।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि प्रोत्साहन योजना 2019 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर एफपीओ के माध्यम से योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक किसानों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि जिले में संचालित इंदिरा रसोई योजना के तहत इंदिरा रसोई में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाऐं सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें :  आखातीज पर उंट पर बैठ निकला शादी करने


बजट घोषणाओ की समीक्षा

संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 के मध्य की गयी बजट घोषणाओं के लम्बित कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति देकर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने चंबल पेयजल परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजना के लम्बित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे आमजन को शुद्ध पेयजल मिल सके साथ ही प्रथम चरण के स्वीकृत आरओ के ओ एण्ड एम के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के पश्चात् प्रक्रिया में तेजी लाकर शीघ्र संचालन किया जाना सुनिश्चित करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान हो सके।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का 5 अगस्त को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना उडान के तहत वितरित की जाने वाली नेपकिन का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करायें जिससे योजना में पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एडीएम(सिटी) श्रीमती बीना महावर, जिला परिषद सीईओ दाताराम, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, एएसपी भूपेन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया, एलडीएम भूपेन्द्र जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सहित अन्य सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now