फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित


फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे-संभागीय आयुक्त

भरतपुर, 20 सितम्बर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि सभी विभाग सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करतेे हुए फ्लैगशिप योजनाओं में सभी पात्र नागरिकों को लाभान्वित करना सुनिष्चित करें।
संभागीय आयुक्त बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागवार समीक्षा कर विभागीय स्तर पर सम्बन्धित अधिकारियों को संवेदनशीलता व सजगता से कार्य करने के निर्देश दिये।

फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को मिले

संभागीय आयुक्त ने विभागवार जिलों में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लक्ष्यानुरूप व्यक्तियों का पंजीयन ना होने एवं जिले की रैकिंग पर असंतोष जाहिर करते हुए शीघ्र अपने लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की संख्या बढाने एवं आमजन तक योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने, सभी अस्पतालों में इलाज की सुविधा की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शिक्षा विभाग को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग कर बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी बच्चे तक पहुॅचाने को कहा। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विधवा, वृद्धजन एवं विशेष योग्यजनों को सम्मान पेंशन योजना के तहत पंजीकरण करा लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण के कार्य को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को इंदिरा रसोई योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करने एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लक्ष्यानुरूप कार्य करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग को इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना व उडान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश प्रदान किये।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया

विभागवार इन योजनाओं की गई समीक्षा

संभागीय आयुक्त ने पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, खाद्य एवं आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बिंदुवार कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। संभागीय आयुक्त ने शिक्षा विभाग एवं महिला विकास विभाग को निर्देशित किया कि शेष पालनहार के अध्ययन प्रमाण पत्र जारी कर शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर घना निदेशक मानस सिंह, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम शहर श्वेता यादव, यूआईटी सचिव कमलराम मीना, नगर निगम आयुक्त बीना महावर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now