सवाई माधोपुर, 8 नवंबर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर को संबंधित विभागीय अधिकारियों ने योजना की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों एवं विद्यालयों में जल कनेक्शन की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी भगवान सहाय मीणा को दिए। उन्होंने कार्यों की पूर्णता के बाद सड़कों के रेस्टोरेशन किए जाने के निर्देश भी दिए। सरपंच से समन्वय स्थापित कर रिपोर्टेड श्रेणी व सर्टिफाइड श्रेणी के ग्रामों की संख्या में प्रगति सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत एफएचटीसी वाले गांवों की संख्या बढ़ाई जाए। वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पेयजल स्रोतों पर बकाया विद्युत कनेक्शनों को इसी माह में लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार बुजेठिया को प्रदान किए।
बैठक में जल जीवन मिशन की खंडवार प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध अर्जित लक्ष्यों की धीमी प्रगति पर उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर तेजी लाने व मिशन मोड पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जलदाय विभाग की टंकियां की सुरक्षा, पेयजल लाइनों में सिवरेज लाइनों की सन्निकटता का ध्यान रखने व जल की शुद्ध आपूर्ति पर भी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
आमजन से पानी व्यर्थ न बहाने की अपील:- उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कराएं और व्यर्थ पानी के बहाव को रोकें। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन की नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। कलक्टर ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि पाइपलाइन लीकेज की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें और आम जनता को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करें। इसके साथ ही, लोगों से अपील की गई कि वे पानी का दुरुपयोग न करें और किसी भी प्रकार की लीकेज की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।
बैठक में अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग हरज्ञान मीणा, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन अरूण शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें।