बजट घोषणाओं व मनरेगा के तहत प्रगतिरत कार्य समयबद्ध पूर्ण करें: जिला कलक्टर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
– मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
– इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
– राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल
भरतपुर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समस्त विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, समस्त पंचायत समिति एवं जिला परिषद के समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं व मनरेगा के तहत प्रगतिरत कार्य समयबद्ध पूर्ण करें व अप्रारम्भ कार्यों का रिव्यू कर उन्हें समय पर प्रारम्भ कर पूर्णं करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर समीक्षा रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने वाले कार्यों में अधिकारीगण अधिक सजगता व संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्यों को समयबद्ध पूर्णं करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने सांसद कोष एवं विधायक कोष के कार्य, मेवात व डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कामां, पहाडी, डीग व नगर के विकास कार्यों की समीक्षा, महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला नवाचार के प्रगतिरत कार्यों के सम्बंध में बकाया भूमि सम्बंधी दस्तावेज, पेंडिंग तकनीकी स्वीकृति, पेंडिंग वित्तीय स्वीकृति, बकाया उपयोगिता, पूर्णता प्रमाण पत्र एवं समायोजन की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के आदेश प्रदान किये साथ ही मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में 15 हैक्टेयर तक के चारागाह में वृक्षारोपण, व्यक्तिगत लाभ के न्यूनतम 60 प्रतिशत कार्यों की स्वीकृति, प्रति पंचायत समिति 1 जल संग्रहण के कार्य के प्रस्ताव एवं अमृत सरोवर के कार्यों को पूर्ण करवाना तथा निरीक्षण रिपोर्ट में पायी गयी कमियों की पालना सुनिश्चित करवाना, न्यूट्री गार्डन व नर्सरी डवलपमेंट के कार्यों को पूर्णं करवाने, राजीविका समूह के लिए कार्यशाला, मानसून सत्र के लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण की प्रगति, सीएमआरईजीएस के गत वर्ष के लम्बित भुगतान की प्रगति, अप्रारम्भ कैटल सेट के कार्यों को प्रारम्भ कराना तथा प्रगतिरत कार्यों को पूर्णं करवाने, राजीव गांधी जल संचय चरण -2 के अनुमत सभी कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाने, एबीपीएस कनर्वजन शत-प्रतिशत करवाने, नरेगा समायोजन एवं अपूर्ण कार्यों को लक्ष्यानुरूप समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने एसएफसी, एफएफसी की योजनाओं की समीक्षा, नवीन पंचायत समिति भवन, ग्राम पंचायत भवन व अम्बेडकर भवन निर्माण, एसएफसी व एफएफसी के बकाया टीएस दस्तावेजों की समीक्षा, स्वच्छ भारत निर्माण के सम्पूर्ण बिन्दुओं, स्वामित्व योजना की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने पीपीटी के माध्यम से उक्त योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को प्रत्येक योजना के पात्र लाभार्थी तक लाभ सुनिश्चित करने एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने 5 अगस्त 2023 से प्रदेशभर में प्रारम्भ हो रहे राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि खेलों का शुभारम्भ ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर भव्य आयोजन के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी खेल मैदानों को चिन्हित कर साफ-सफाई सुनिश्चित करें, टीम गठन, रैफरी नियुक्ति, खेल सम्बंधी किट की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करें। उन्होंनें उद्घाटन समारोह के तहत स्टेज लगाकर बैनर व पोस्टर के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ध्वजारोहण, मार्चपास्ट एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमजन एवं लोक कलाकारों की सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे खेलों के अभ्यास मैचों की फोटो एवं वीडियो राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करने सहित उनका प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने 15 अगस्त 2023 के अवसर पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये साथ ही उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए 10 अगस्त 2023 से शिविरों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रदेशभर के 40 लाख लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने योजना के शिविरों के सम्बंध में अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के सम्बंध में निर्देशित किया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी पुष्पेन्द्र कुन्तल ने पीपीटी के माध्यम से योजना के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा रसोई योजना की रिपोर्ट प्राप्त कर समीक्षा की साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनर वैरिफिकेशन डोर-टू-डोर कार्यक्रम जैसे अन्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने वर्तमान वर्षा के मौसम को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम आयुक्त सुभाष चंद गोयल व समस्त अधिशाषी अधिकारियों एवं ब्लॉक लेवल अधिकारियों को मशीनरी एक्टिव रखते हुए समय-समय पर नालियांे व सीवरों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा जिससे कि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो व आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रम कलैण्डर बनाकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक गतिविधयां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
—————–