राजस्व प्राप्ति की प्रगति को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित


सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करें सुनिश्चित: जिला कलक्टर

भीलवाडा।मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में इस वित्तीय वर्ष के राजस्व प्राप्ति की प्रगति के संबंध में गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में वाणिज्यिक कर विभाग आबकारी खनन विभाग परिवहन व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान विभागवार राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें। साथ ही निर्देश दिए कि सभी विभाग वार्षिक आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति अनुपातिक आधार पर प्रतिमाह अर्जित करना सुनिश्चित करें। सभी विभाग आपसी समन्वय एवं दक्षता के साथ इस दिशा में आगे बढें। इस दौरान उप पंजीयक मदन रैगर, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, आबकारी अधिकारी गौरव जौहरी, खनि अभियंता चंदन कुमार, सीटीओ डॉ शैलु छाबड़ा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।


यह भी पढ़ें :  बाबा हरीराम साहब जी का 156 वां जन्मोत्सव 20 को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now