जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


जल जीवन मिशन अन्तर्गत निर्माण कार्यों में लाऐं गति – जिला कलक्टर

भरतपुर, 21 मई। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की आगामी गर्मियों के मौसम को देखते हुए पेयजल से संबंधित सभी टेंडर प्रक्रिया को समय से पूर्ण कर लिया जाये ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बयाना, भुसावर, नदबई, रुपवास, सेवर, उच्चैन, वैर के ब्लॉक अधिकारी अपना साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में गति लाऐं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य को प्राथमिकता से समयावधि में पूर्ण करने एवं धीमीगति से कार्य करने वाली फर्म या संवेदक को पेनल्टी लगाने अथवा ब्लैक लिस्ट करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) ग्रामीण परिवारों को नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा और गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने वाले नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम एवं जल स्वच्छता समिति में नामित नल जल मित्रों एवं पानी की गुणवत्ता जॉच के लिये ब्लॉक स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने शत-प्रतिशत जल कनेक्शन प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों से हर घर जल प्रमाण पत्र लिया जाये एवं इनकी सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस के सहयोग से बंध बारेठा में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को चकदारापुर में पावर कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चम्बल-धौलपुर-भरतपुर वृहद परियोजना, चंबल-अलवर-भरतपुर वृहद परियोजना और कालीतीर पेय जल परियोजना में सम्मिलत शहर एवं ग्रामों की कार्य योजना की वर्तमान स्थिति, कार्य प्रगति फीडबैक लिया।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन्हें जल्द से जल्द वर्क आर्डर जारी करके काम शुरू करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को तुरंत प्रभाव से ठीक कराया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा राजकीय विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। साथ ही पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन भी किया जाए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार वर्मा, एसीईओ विनय मित्र, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मधु भार्गव, अधीक्षण अभियन्ता चम्बल एचके अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now