गौमाता से प्राप्त गोबर का सदुपयोग करते हुए जैविक खेती के माध्यम से की जाएगी सब्जियां तैयार
भीलवाड़ा। शहर के आटूण रोड पर स्थित न्यू सुरभि गौशाला में ऑर्गेनिक खेती पर समीक्षा बैठक विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता व आरसीएम चौयरमेन त्रिलोकचन्द छाबड़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, मौसमी सब्जियां भोने के लिए तैयारियां की जा रही है। गौमाता से प्राप्त गोबर का सदुपयोग करते हुए जैविक खेती के माध्यम से सब्जियां तैयार की जाएगी। जैविक खेती के तहत वर्तमान में गना, अमरूद, नेपियर गास, सेजल (मोरिंगा) शुद्ध रूप से जैविक ही तैयार करके उपयोग में लिया जा रहा है। शहर में निवासरत लोगो को जैविक सब्जियां प्राप्त करने के लिए, प्रोत्साहित करने के लिए छत पर नेट हाउस बनाया गया। जिसमें खीरा, लौकी, टमाटर, शिमला मिर्च, लगा दी गयी है, जो एक मॉडल के रूप में विकसित होगा, जिससे स्वयं के घर की छत पर सब्जियां उत्पादित कर शुद्ध एवं पौष्टिक उत्पादन लेकर शहर में निवासरत लोग लाभ ले सकेंगे। इस दौरान लाल जी महाराज, देवीलाल गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक रतन शर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमावत, गौसेवक एवं उद्योगपति रवि अग्रवाल, महेश नवहाल, गौशाला प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।