“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में समीक्षा बैठक आज
गंगापुर सिटी, 14 दिसम्बर। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में भारत सरकार द्वारा गंगापुर सिटी के लिए नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की निदेशक सुश्री शालिनी पाण्डेय की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को प्रातः 10:30 बजे पंचायत समिति के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने आदेश जारी कर बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं की जिले में अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की निदेशक सुश्री शालिनी पाण्डेय को जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित की जा रही समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम से संबंधित अब तक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं आवश्यक तैयारियों के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।