सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न


गंगापुर सिटी, 04 नवम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि की जिले में प्रगति की समीक्षा की|

बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना, कार्यवाहक नगर परिषद् आयुक्त तरुण जैन, विकास अधिकारी जौहरी लाल से ओडीके एप के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा लिया| वहीं ओडीके ऐप पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया|

जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना से डीएलपी सड़कों की मरम्मत की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और जिन सडकों की मरम्मत अभी शेष है को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए| साथ ही मरम्मत कार्य के निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करवाने के लिए जमीनी स्तर पर नियमित निरीक्षण करने को कहा| वहीं जिला कलक्टर ने सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के एसीपी मनोज मीना से समन्वय स्थापित कर रोड मैपिंग की प्रगति पर चर्चा की और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाली सडकों के मैपिंग कार्य को 15 नवम्बर तक पूर्ण करवाने के लिए अधीक्षण अभियन्ता को आदेशित किया।

यह भी पढ़ें :  बयाना में शक्ति कलश विचार क्रांति रथ यात्रा का भक्तों ने किया स्वागत

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न एनओसी प्रकरणों के निस्तारण के लिए विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों को एक साथ आपसी समन्वय से प्रत्येक 15 दिवस मे बैठक आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया|

डॉ. सैनी ने जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट अविलम्ब जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए| वहीं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाईल डिस्पोजल समय कम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारीयों को दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्रामों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी प्रदान किये|

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now