क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बारा तहसील इकाई का हुआ गठन


प्रयागराज।पत्रकारों की आवाज को मजबूती देने और उनके हितों की रक्षा के उद्देश्य से क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देश पर प्रयागराज की बारा तहसील इकाई का गठन सोमवार को एक गरिमामयी समारोह के तहत संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने की। बैठक के दौरान पत्रकार उत्पीड़न, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,क्षेत्रों में काम कर रहे पत्रकारों की समस्याएं और सम-सामयिक जनसरोकारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वसम्मति से रजनीश ओझा को तहसील प्रभारी, तहसील अध्यक्ष सोनू शुक्ला,उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी व रंजन मिश्रा,मीडिया प्रभारी इंद्रजीत मिश्रा,तहसील सचिव मनीष पांडे,महासचिव मयंक त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अंकित द्विवेदी,संगठन मंत्री आशीष द्विवेदी को चुना गया। जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए संगठन को मजबूत करेंगे, और पत्रकारिता के मानदंडों की रक्षा करेंगे।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनीत द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी विजय शुक्ला, जिला संगठन मंत्री राजदेव द्विवेदी, जिला प्रभारी रवि सिंह, जिला सचिव बालेंद्र शुक्ला सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा बन गया है। आए दिन पत्रकार उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में सभी पत्रकारों को एकजुट होकर न सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्ग की आवाज भी बनना होगा। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता ही लोकतंत्र का आधार है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और संगठन ने यह संकल्प लिया कि वह हर ज़िले, तहसील और ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now