हत्या के आरोपियों पर ₹25हजार का इनाम घोषित
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने 20 दिसंबर को दिन के 11:00 से 5:00 बजे के मध्य की गई धापू देवी उम्र70 वर्ष निवासी माली मोहल्ला गांव छाण थाना खंडार की अज्ञात मुलजिमान द्वारा घर में घुसकर निर्मम हत्या कर गहने लूटने लूटने की वारदात का खुलासा करने के लिए ₹25नगद ईनाम की घोषणा की है एवं नाम गोपनीय रखने का भी वचन दिया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस मामले को लेकर खंडार थाने में अभियोग संख्या 316/ 2023 दिसंबर 21 दिसंबर को को आईपीसी की धारा 452 v396 में दर्ज किया गया है इसको लेकर पुलिस आरोपियों की सरगरमी से तलाश कर रही है एवं आमजन का सहयोग भी इसमें हमें चाहिए।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।