पीडित सवारी व परिचालक ने एक-दूसरे के खिलाफ कराया मामला दर्ज
भरतपुर आगार की खेडली-भरतपुर के बीच संचालित रोडवेज बस का मामला
भरतपुर आगार की भरतपुर-खेडली के बीच संचालित रोडवेज बस में सवार यात्रियों के बीच अजीबो-गरीब स्थिति बन गई। जब, किराए को लेकर बस में सवार एक यात्री व परिचालक के बीच मारपीट हो गई। बस में सवार यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामलें को निपटाया। बाद में परिचालक व पीडित सवारी ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह गांव बरौलीछार निवासी परिचालक घनश्याम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह अपने साथी चालक मानवेन्द्र सिंह के साथ भरतपुर आगार की रोडवेज बस में सवारियों को लेकर खेडली से भरतपुर जा रहा। इसी दौरान गांव नयावास के समीप किराए को लेकर बस में सवार नौह झील थाना क्षेत्र के गांव पचौरा निवासी देवीचरन शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा से कहासुनी हो गई। बाद में दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बस में सवार यात्रियों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को निपटाया। मामलें में परिचालक ने मारपीट करते हुए एटीएम मशीन तोडने व 1200 की नगदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। जबकि, पीडित यात्री रामेश्वर शर्मा ने गलती से भरतपुर की बस में बैठने के बावजूद किराया देने व टिकट की मांग करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए परिचालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।