सूरौठ में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य में धांधली


जंग लगे सरियों व चद्दर का किया जा रहा है उपयोग, साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है सीएचसी भवन

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण में जंग लगे सरियों एवं चद्दर का उपयोग किया जा रहा है एवं विभागीय मापदंडों के अनुसार कहीं भी एल मोड नहीं दिया गया है। भवन निर्माण में बरती जा रही धांधली पर लोगों ने रोष जताया है। इस संबंध में हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी सहित काफी लोगों ने चिकित्सा मंत्री एवं संभागीय आयुक्त से सीएचसी भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच करवाने एवं दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


कस्बा सूरौठ में तहसील कार्यालय के पास जिला प्रशासन की ओर से आवंटित की गई 105 एयर भूमि में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी भरतपुर की ओर से किया जा रहा है तथा दो मंजिला सीएचसी भवन बनाया जा रहा है। भवन की छत निर्माण में जो सरिए एवं चद्दर लगाए जा रहे हैं उन में पूरी तरह जंग लगी हुई है। भवन के पिलरों में रिंग स्पेसिंग सही नहीं दी गई है। रिंग स्पेसिंग 4 इंची पर लगानी चाहिए थी जो 8 इंची पर लगाई गई है। भवन में एल मोड कहीं नहीं दिया गया है। नॉर्म्स के मुताबिक पिलरों में अतिरिक्त सरिया बिल्कुल नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  तीन मंदिरो कीर्ति स्तंभ ओर शिव मंदिरों में शिखर प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू

छत निर्माण में गिट्टी, सीमेंट, सरिया का उपयोग कम एवं बजरी का उपयोग ज्यादा किया गया है। गुणवत्ता सामग्री उपयोग में नहीं लिए जाने के कारण निर्माणाधीन दीवारों से सीमेंट मिट्टी की तरह छूट रहा है। भवन निर्माण का लगभग आधा कार्य पूरा हो चुका है। ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी एवं कस्बे के लोगों ने निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में धांधली बरती जा रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now