गंगापुर सिटी में 945 करोड़ से अधिक के हुए 106 एमओयू , 5 हजार 516 युवाओं को मिलेगा रोजगार : प्रभारी सचिव
गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 24 अक्टूबर 2024। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम का भव्य आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव एवं गंगापुर सिटी के प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र सोनी के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को मधुबन रेसॉर्ट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह देखकर बहुत ही हर्ष हो रहा कि इतनी बड़ी संख्या में निवेशक या तो नए सिरे से अपना उद्यम लगाना चाहते है या वर्तमान में जिस उपक्रम को चला रहें हैं उसे एक्सपेंड करना चाहते हैं या वर्तमान में उसी उपक्रम को चलाते हुए नए क्षेत्र में और उद्योग लगाना चाहते हैं| जैसा कि पूर्व वक्ताओं द्वारा कहा गया कि गंगापुर सिटी आज से 50 वर्ष पूर्व एक उद्योगिक हब के रूप में विशिष्ठ पहचान रखता था| कई ब्रांड्स जैसे लोहिया मिल, राइस मिल. ऑइल मिल्स आदि जो यहाँ काम कर रही थी ने राष्ट्रीय स्तर पर गंगापुर सिटी को पहचान दिलवाई| आज भी 200 से ज्यादा यूनिट यहाँ सफलता पूर्वक संचालित हैं| इनमें से कुछ इकाइयों के उत्पादों का डिस्प्ले आयोजन स्थल के परिसर में विभिन्न स्टाल्स पर भी देखा गया, नमकीन का विविधताओं से भरा, फर्नीचर, फुटवियर आदि के भी काउंटर हमने देखे|
उन्होंने बताया कि अभी तक यहाँ कुल 106 औद्योगिक इकाईयों के साथ 945.40 करोड़ रूपए के एमओयू करार हुए। इससे करीब 5 हजार 516 लोगों को रोजगार प्राप्त होने की सम्भावना है| गंगापुर सिटी के आकार की दृष्टि से यह निवेश कम नहीं है बल्कि एक बहुत अच्छी उपलब्द्धि है | इसमें निश्चित रूप से सभी स्टेकहोल्डर्स चाहें जिला प्रशासन हो, उद्योग विभाग हो या रिको हो या सभी निवेशक एवं उद्यमीगण हों निश्चित रूप से आपने इस सरकार की नीतियों में अपनी आस्था जताते हुए ही आगे बड़े है जो एक बहुत ही अच्छा संकेत है|
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्त्व में राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही कटिबद्धता से उद्यमियों और निवेशकों को राज्य में उद्योगों को स्थापित एवं विस्तार करने में सहूलियत प्रदान करने की मंशा से सम्पूर्ण प्रदेश में राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जा रहे हैं| जिससे उद्यमियों से सरकार द्वारा जो भी वायदे किये जा रहें, नीतियाँ बने जानी हैं, और नियमों में जो भी संशोधन किये जाने हैं शेष कार्यकाल के पर्याप्त समय में नियमित फोलोअप आदि के माध्यम से पूर्ण किये जा सके| सरकार इस मेकेनिज्म को विकसित करने की पूरी जिम्मेदारी ले रही है और निश्चित रूप से क्रियान्वित किये जायेंगे|
प्रभारी सचिव ने बताया कि इस सम्बन्ध में 22 तरह की नीतियों में संशोधन एवं नई नीतियाँ लगभग तैयार हैं| तकरीबन हफ्ताभर पहले ही रिप्स की पिछली नीति में क्रांन्तिकारी बदलाव करके रिप्स 24 नई नीति अनाऊंस की गई है| अभी तक आप रिप्स 2022 अथवा रिप्स 2019 के तहत् प्रस्ताव देते थे| अब रिप्स 2024 में उद्यमियों के लिए और भी ज्यादा सहूलियत प्रदान की गई है| जिनमें स्टार्ट-अप पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, सोलर पॉलिसी, हेंडीक्राफ्ट पॉलिसी आदि के माध्यम उद्यमियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं| राजस्थान सरकार की कटिबद्धता को इस बात से समझ सकते हैं कि माननीय मुख्यमन्त्री श्री भजनलाल शर्मा, मा. उप-मुख्यमन्त्री श्री प्रेमचन्द बैरवा, मा. उद्योग मन्त्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर एवं वरिष्ठ अधिकारीगण कोरिया, जापान, जर्मनी, यूके, सिंगापुर, आबू धाबी, यूएई ऐसे 6-7 देशों में अब तक जाकर आ चुके हैं| वहाँ की सरकारों, उद्योगों एवं सम्भावित उद्योगपतियों से काफी वार्तालाप, इन्टरएक्शन एवं कमिटमेंट प्राप्त हो चुके हैं| इसी तरह से देश के अन्य राज्यों में भी रोड शो हो चुके हैं| अब यह तीसरा चरण है जिसमें राज्य के 50 जिलों में सम्भावित या वर्तमान निवेशकों के साथ इस तरह से संवाद का कार्यक्रम चल रहा है| इसी क्रम में गंगापुर सिटी में भी यह आयोजन सफल रूप में आयोजित हुआ है| इसका एक अगला चरण है जो सबसे महत्वपूर्ण है इसकी जो कल्मिनेशन है जिसमें 9, 10, 11 दिसम्बर को जयपुर के जेईसीसी में तीन दिवसीय महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी निमंत्रित किया गया है, माननीय मुख्यमन्त्री, समस्त मन्त्रीगण, राज्य के समस्त सीनियर ब्यूरोक्रेट, देश और विदेश के जो भी नामची उद्योगपति हैं वो भी शिरकत करेंगे| इस दौरान बहुत ही सार्थक एमओयू होंगे, सार्थक चर्चा भी होगी और पॉलिसीज के सम्बन्ध में जो भी अपेक्षाएं हैं वो भी प्राप्त होगी और उनमें जरूरी सुधार भी किये जायेंगे| इस बार एक और महत्वपूर्ण और बहुत ही बड़ी पहल की गई है कि जितने भी यह एमओयू किये गये हैं और किये जा रहें राजनिवेश पर पोर्टल पर प्रदर्शित किये जायेंगे और उसका स्टेट्स एवं प्रगति की नियमित रूप से सक्षम स्तर से प्रभावी मोनिटरिंग की जाएगी| यह पहल पूर्ण ट्रांसपेरेंसी के साथ बहुत ही सार्थक परिणाम लाएगी|
गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ गौरव सैनी ने कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा विश्व का भ्रमण करके राज्य में इन्वेस्टमेंट लाया जा रहा है और रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे है| जैसा कि पूर्व वक्ताओं ने बताया कि गंगापुर सिटी जिला नवसृजित है परन्तु जो व्यापार की संभावनाएं यहाँ हैं शायद आसपास के जिले इस बात से सहमत न भी हों किन्तु इन आसपास के जिलों से कहीं अधिक व्यापार की संभावनाएं गंगापुर सिटी में हैं| अगर चिकित्सा के क्षेत्र ले लें तो हम देखते हैं कि आस पास के जिलों से बड़े अस्पताल आज निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र में हमारे पास हैं| ऐसे ही अगर शिक्षा के क्षेत्र में देखें तो हमारे पास ऐसे स्कूल्स हैं ऐसे कोचिंग सेन्टर हैं जहाँ से भारी तादात में नीट, आईआईटी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के सर्वाधिक प्रवेश होते हैं जिसमें विस्तार कर स्कोप भी है | यह बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि इन क्षेत्रों में कार्यरत संस्थायों ने भी विस्तार के लिए एमओयू किये हैं| होस्पिटेलिटी सेक्टर में भी काफी एमओयू हुए हैं|
कार्यक्रम में नगर परिषद् सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री ने राइजिंग राजस्थान मुहीम के माध्यम से एक कीर्तिमान स्थापित किया है| साथ ही हमारे व्यापारियों एवं उद्यमियों को सफलता के लिए एक नया मंच उपलब्ध कराया है| उन्होंने इस मुहीम को सफल बनाने का आवाहन किया|
कार्यक्रम के दौरान सवाईमाधोपुर के जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने स्वागत उद्बोधन दिया और रीको के रीजनल मेनेजर जीएस मीना ने समस्त अतिथियों एवं निवेशकों को धन्यवाद ज्ञापित किया| साथ ही उपक्रमी संगठन के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल एवं लघु उद्योग भर्ती के महामंत्री सेवम जांगिड़ ने अपने भाव व्यक्त किये|
इस दौरान निवेशकों को भी मंचासीन अतियों द्वारा एमओयू प्रदान कर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में मंच संचालन महिलाल मीना द्वारा किया गया |
इन्वेस्टर मीट में होटल, हेल्थकेयर, स्टोन क्रशर के क्षेत्र में किए गए सर्वाधिक एमओयू
जिला स्तरीय समिट में जो एमओयू किए गए उनमें मुख्यतः होटल, हेल्थकेयर, सेरेमिक टाइल, स्टोन क्रशर, शिक्षा, एग्रो प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर से संबंधित एमओयू प्राप्त हुए हैं।
नगर परिषद् के सभापति एवं पार्थ रिसोर्ट एवं रेस्टोरेंट की ओर से श्री शिवरतन अग्रवाल के 10 करोड़, जयवर्धन टाइल एवं सेरेमिक से श्री सुनील मिश्रा के 50 करोड़, मुद्गल ट्रेडिंग कम्पनी से श्री अतुल शर्मा के 50 करोड़, मंगलम पेलेस से श्री पंकज मंगलम ने 05 करोड़, रुक्मणि रिसोर्ट से राजेन्द्र खारवाल ने 10 करोड़, ओम प्रकाश गुप्ता धरमकांटा के 10 करोड़, शटलर्स स्पोर्ट्स अकेडमी से सुरेन्द्र कुमार मित्तल के 20 करोड़, सुरेशचंद प्रकाशचंद से प्रकाशचंद लखवानी के 05 करोड़, केशव फ्रेश से केशव कुमार गर्ग के 10.5 करोड़, साइनाथ इंडस्ट्रीज से इश्वर लधानी ने 6.2 करोड़, ग्लोबल एग्रीकल्चर अकेडमी से श्री अक्षय जिंदल ने 05 करोड़ सहित अन्य उद्यमियों से कुल 945.40 करोड़ रूपए के 106 एमओयू निवेश प्रस्ताव प्राप्त किये गए किये गए|
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी, अतिथिगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में निवेशक आदि उपस्थित रहे।