शासन सचिव स्कूल शिक्षा ने की तैयारियों की समीक्षा
जयपुर 24 अक्टूबर। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने गुरूवार को सचिवालय में राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत शिक्षा विभाग की 6 नवंबर को आयोजित होने वाली प्री-समिट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लिए तथा प्रभारी अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ समन्वय रखते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर शासन सचिव खेल एवं युवा मामले नीरज के पवन ने बताया कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडियों को समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप खेल के क्षेत्र में निवेशक रूचि ले रहे हैं।
बैठक में राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा परिषद अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट सहित कौशल एवं उद्यमिता, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।