रवासा से बड़ागांव तक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त


रवासा से बड़ागांव तक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के निवाई, बौंली सड़क मार्ग के पास रवासा से बड़ागांव तक का सड़क मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है इस कारण वहां से गुजरने वाले अध्यनरत छात्र-छात्राएं व वाहन चालक एवं सभी आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस मामले को लेकर अनेकों बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व उच्च अधिकारियों को भी लिखित व मौखिक शिकायत की लेकिन अब तक की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इस सड़क मार्ग से करीब 3 किलोमीटर तक पूरी तरह से डामर उखड़ चुकी है एवं दोनों और गड्ढे हो गए हैं हल्की सी वर्षा में ही पानी भर जाता है इस कारण यहां आने जाने वाले आम जन को बेहद परेशानी होती है। बुधवार को दिव्यांग शिक्षक सत्यनारायण ़ राजावत अपनी थ्री विकल बाइक से विद्यालय जा रहे थे विद्यालय जाते समय क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर गिर पड़े जिन्हें राहगीरों ने उठाकर विद्यालय पहुंचाया। ग्रामीणों ने इस सड़क मार्ग को तुरंत ठीक करवाने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now