मापदंडो के अनुसार नहीं बनी सड़क
सवाई माधोपुर 22 सितम्बर। नगर परिषद स.मा. के वार्ड 50 ब्रह्मपुरी में पीडब्ल्यूडी द्वारा पवन आई हॉस्पिटल से अंकुर होटल तक की बनाई गई सी सी रोड़ निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं बनाई गई है।
रोड को पहले डिस्मेंटल करके बनाना था। लेकिन संवेदक द्वारा सभी नियमों की अनदेखी की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर विरोध भी किया गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन पर आपत्ति दर्ज करा दी गई। लेकिन किसी ने भी मौके पर आना उचित नहीं समझा।
पार्षद इंद्रा शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन, पार्षद तनवीर अहमद, रामसिंह गुर्जर, पदम जैन, अभयंकर शर्मा, देवेन्द्र गोतम, रितेश भारद्वाज सहित सभी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रोड की जांच कराने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।