कुशलगढ़|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरुकता रैली निकाली गयी। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने छोटी बड़वास रोहनिया व मोर ग्राम में आमजन को सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए यातायात नियमों की अनिवार्यतः पालना करने हमेशा हेलमेट पहनने सीट बेल्ट पहनने वाहन धीरे चलाने एवं दुर्घटना होने पर घायल को तुरन्त अस्पताल पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीण जनों ने स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना कराने के लिए एकबद्ध होकर संकल्प लिया। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में सबसे अधिक दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण हो रही है। अनमोल जीवन को हमें सुरक्षित रखना है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना अनिवार्य रुप से करनी है। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ कमलेश मीना नरेन्द्र कुमार डाॅ शाहिना परवीन डाॅ बलवीर डाॅ धनराज मीना डाॅ खेमराज मेघवाल राकेश बारिया आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।