भरतपुर, 29 फरवरी। जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं वाहन चालकों को सम्भावित दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचा जा सके के सम्बन्ध में परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रादेशिक परिवहन कार्यालय परिसर में किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ललित गुप्ता ने बताया कि परिवहन मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को कार्यालय परिसर में फ्लीट ओनर्स एवं व्यवसायिक वाहन चालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में भरतपुर डिपो एवं लोहागढ डिपो के प्रबन्धकों के साथ वाहन चालक, निजी बस ऑपरेटर एवं चालक उपस्थित रहे। कार्यशाला में सर्वप्रथम 108 एम्बूलेंस के कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देने के साथ ही 108 एम्बूलेन्स सेवा किस प्रकार कार्य करती है के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यशाला में प्रोग्रामर बहादुर सिंह द्वारा मोटर वाहन चालन विनिमय 2017 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा व्यवसायिक वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चालन के बारे में जानकारी दी गयी।
कार्यषाला में परिवहन निरीक्षक शिवराम यादव द्वारा गुड सेमेरिटन की व्याख्या करते हुये गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जीवन रक्षा योजना, दुर्घटना बीमा योजना एवं सड़क सुरक्षा योजना की जानकारी दी गयी। जिला परिवहन अधिकारी ललित गुप्ता द्वारा गत वर्ष घटित भीषण सड़क दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा करते हुये रक्षात्मक वाहन चालन के उपायों की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें लापरवाही एवं तेजगति से वाहन चालन के कारण होती हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोग्रामर श्री मनीष शर्मा द्वारा किया गया।