महात्मा गांधी रा.उच्च मा.वि.किश्नावतों की खेडी में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित


जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान सड़क सुरक्षा की दिशा में एक और कदम, परिवहन निरीक्षक पारीक ने दिलाई शपथ

भीलवाडा।  महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किश्नावतों की खेडी भीलवाड़ा में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला में जिला परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में परिवहन निरीक्षक महेश कुमार पारीक ने सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया। आज प्रतिदिन 450 से अधिक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो रही है और 3000 लोग घायल हो रहे हैं। सभी को समय पर प्राथमिक उपचार देकर लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए संबंध में जन जागृति की जरूरत है और लोगों में मदद की भावना आवश्यक है। पारीक ने वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और पॉल्यूशन के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर 25 हजार रूपये के जुर्माने का प्रावधान है और अभिभावकों को 3 साल की सजा का प्रावधान है। परिवहन निरीक्षक ने सभी यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। सीट बेल्ट आगे और पीछे सभी के लिए अनिवार्य है। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। अंत में प्रधानाचार्य देसाई ने परिवहन निरीक्षक महेश पारीक का धन्यवाद ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now