चूलीगेट से मदीना मस्जिद होते हुए मिर्जापुर तक बनेगी सड़क

Support us By Sharing

चूलीगेट से मदीना मस्जिद होते हुए मिर्जापुर तक बनेगी सड़क

विधायक मीना ने किया गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
चूलीगेट से मदीना मस्जिद होते हुए मिर्जापुर तक बनेगी सड़क

दिनांक- 22.07.2023 गंगापुर सिटी- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने गंगापुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया साथ ही जनसुनवाई की।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर शहर के विकास कार्यों की कड़ी में निम्न सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया-

लोकार्पण-

1. मजीद पुत्र सल्या के मकान से अबुजर मस्जिद तक, वार्ड नं. 1 ं
लम्बाई 160 मीटर, राशि 10.56 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
2. अब्दुल रजाक के मकान से राजेश मीना के मकान तक, वार्ड नं. 1
लम्बाई 100 मीटर, राशि 7.25 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
3. इस्लानी गद्दन के मकान से अल्हीरा पब्लिक स्कूल तक, वार्ड नं. 58
लम्बाई 80 मीटर, राशि 6.60 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण

शिलान्यास-

4. नजरूद्दीन के मकान से श्याम बाबा मंदिर को शामिल कर इस्माईल के मकान से अनीस दर्जी तक, वार्ड नं. 58
लम्बाई 200 मीटर, राशि 11.06 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
5. उस्मान गनी मस्जिद से फौजी के मकान को शामिल कर नवाब पोला के मकान से अल्हिरा पब्लिक स्कूल तक, वार्ड नं. 58
लम्बाई 180 मीटर, राशि 12.24 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
6. साबरा के मकान से इरफान के मकान होते हुए सलीम के मकान तक, वार्ड नं. 58
लम्बाई 150 मीटर, राशि 8.12 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
7. सन्नो के मकान से इरशाद डीलर की दुकान तक, वार्ड नं. 58
लम्बाई 150 मीटर, राशि 9.52 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
8. मसूमन के मकान से रहीश पावटा के मकान तक, वार्ड नं. 60
लम्बाई 180 मीटर, राशि 10.44 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
9. सत्तार के मकान से जीमल के मकान को लेते हुए फातिमा मस्जिद तक, वार्ड नं. 60
लम्बाई 180 मीटर, राशि 10.44 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
10. शकील के मकान से छुट्टन मोजिन के मकान तक वार्ड नं. 60
लम्बाई 160 मीटर, राशि 9.33 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
11. सलीम के मकान से सद्दाम अंजरोली के मकान तक, वार्ड नं. 60
लम्बाई 200 मीटर, राशि 11.6 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
12. भरोसी के मकान से सत्तार के मकान तक, वार्ड नं. 1
लम्बाई 135 मीटर, राशि 7.83 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास।


इसके पश्चात चूलीगेट से मदीना मस्जिद होते हुए मिर्जापुर अम्बेडकर धर्मशाला तक क्षतिग्रस्त रोड़ सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बारीकी से निरीक्षण कर जेसीसी द्वारा कार्य शुरू करवाया गया। उक्त सड़क के निर्माण से शहर का चूलीगेट होते हुए सवाई माधोपुर रोड़ तक सीधा जुड़ाव हो सकेगा साथ ही शमशान तक जाने में लोगो को कीचड़ से निजात मिलेगी। उक्त रोड़ के निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। विधायक ने बताया कि जल्द ही पूरे रोड़ को उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जायेगी जिससे आने वाले 30-40 वर्षों तक लोगों का आवागमन सुचारू रहेगा।

विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में उच्च गुणवत्ता की सड़कें बनाकर शहर की दशा व दिशा सुधारने का कार्य किया जा रहा है। ये सड़कें उचित मापदण्डों से गुणवत्तापूर्ण व अच्छी क्लालिटी की बनाई जा रही हैं। इन सड़कों के निर्माण से शहर में गंदगी से निजात मिलेगी एवं लोगों का आवागमन सुचारू होगा।
हमने व हमारी सरकार ने साढे चार सालों में विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। ये सब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार की विकासवादी सोच का नतीजा है।
इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त पंकज मीना, ठेकेदार मिट्ठूसिंह गुर्जर, शहर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान, मनोनीत पार्षद डॉ. जुम्मा खान, नेता प्रतिपक्ष आकिब खान, नगरपरिषद पार्षद महबूब खान, मुबारिक अली, फिरोज खान, मुजाहिद खान, इस्माईल खान, लड्डन, इरशाद, हाजी जमील खान, राजकुमार मिश्रा, शफी भाई फल वाले, राजेश शर्मा, विधायक युवा टीम सदस्य पवन टोकसी, मुकेश कुमावत, बबलेश मीना, जावेद खान,, जाकिर हुसैन, वार्डों के स्थानीय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!