सड़के बनी ताल तलैया चलना हुआ दुश्वार जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी


विकास से कोसों दूर है ग्राम सभा बेमरा व मजरा गोरखा ग्रामीणों में जनाक्रोश

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के बेमरा पंचायत का गोरखा गांव आज भी सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पंचायत भवन के सामने से गांव के आखरी छोर तक होकर जाने की मुख्य सड़क पहचान ही खोने लगी है। इस गांव की समस्या के बारे में ग्राम प्रधान महेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए आश्वासन पर ही गांव के लोग उम्मीद लगाए हुए हैं। जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार इस गांव की सड़क अब नालीनुमा होने लगी है। इतना ही नहीं झाड़ी, जंगल और बड़े बड़े गड्ढों से रास्ता और नाली घिर जाने से अब तो गांव तक आवाजाही करने के लिए ग्रामीणों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। वही ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दिया कि ग्राम प्रधान महेश कुमार सिंह, हमेशा दारू के नशे में धुत रहते हैं जिससे गांव का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही है लेकिन अबतक इस दिशा में किसी प्रकार का पहल शुरू नहीं हुआ है। गांव के लोग अब तो किसी तारणहार के इंतजार में टकटकी लगाए हुए है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now