प्रयागराज कुंभ के लिए भरतपुर से रोडवेज बस शुरु; शिवानी दायमा ने हरीझंडी दिखाकर बस को किया रवाना


भरतपुर, 29 जनवरी। केंद्रीय बस स्टैंड भरतपुर से प्रयागराज के तीर्थ यात्रियों के लिए बस सेवा का संचालन किया गया है जो भरतपुर से प्रयागराज के लिए सांय 6 बजे चलकर सुबह 5 पहुंचेगी प्रयागराज पहुंचेगी। बस वापसी में प्रयागराज से रात्रि 8:45 बजे चलकर भरतपुर सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी।
रोडवेज भरतपुर डिपो के प्रबंधक शक्तिसिंह ने बताया कि नियमित बस सेवा को बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लोहागढ़ डिपो के मुख्यप्रबंधक राकेश सैनी भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने चालक लालसिंह, परिचालक लुकवेंद्र सिंह के साथ बस को हरि झंडी दिखाकर तथा यात्रियों को फूल माला एवं मिठाई वितरित कर रवाना किया।
इस अवर पर श्याम सुंदर गौड़, योगेंद्र कटारा, रूपेंद्र जघीना, देवेंद्र चामड़, दीपेंद्र गनेसिया, ऋषभ बंसल, दिनेश लवानियां, वीरेंद्र गुर्जर, मनीष पहलवान, दीपू पंडित, जगत गुर्जर, मनीष खंडेलवाल तथा रोडवेज के प्रबंधक यातायात वेदराम शर्मा ,घनश्याम गुर्जर ,मनीष शर्मा, पीयूष अवस्थी, पुष्पेंद्र कुंतल , पुरुषोत्तम,मुफ्तलाल , देवेंद्र गुर्जर ,संतोष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन तथा एनीमिया रोकथाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now