लुटेरी दुल्हन का भाई सहित एक अन्य आरोपी गिरफ्तार


गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमाण्ड़ पर, पुलिस ने बांसी बस स्टेण्ड़ से किए गिरफ्तार

नदबई।लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव परसवारा में शादी के छह दिन बाद ही अपने पति सहित ससुरालजनों को खाने में बेहोशी की दवा देकर करीब ढेड़ लाख नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर दुल्हन को फरार होने के मामलें में लखनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन के भाई सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी बदायू उझानी थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी नवीन जाटव पुत्र गंगाशरण व नई दिल्ली भलस्वा थाना क्षेत्र के गांव मुकुन्दपुर बुढ़वारी निवासी शहनाबाज पुत्र मौहम्मदरजा को आगरा जयपुर राजमार्ग पर स्थित बांसी बस स्टेण्ड़ से हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल दौरान आरोपियों की शिनाक्त होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि लखनपुर थाना पुलिस ने यूपी एटा मिरहची थाना क्षेत्र के गांव कुटैना निवासी रजनी राजपूत लोधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


यह भी पढ़ें :  संघ के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से होली और धुलेटी का त्यौहार मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now