लुटेरों ने किसान को घायल कर नगदी व मोबाइल छीना


बौंली, बामनवास।क्षेत्र के भाडौती, सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर हरसोता गांव के पास कार में सवार होकर आए करीब 5,7 लुटेरों ने रात्रि में खेत पर रखवाली कर घर लौट रहे किसान को लाठी, डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया एवं उसके पास से करीब 23हजार रुपए की नगदी व मोबाइल छीन कर ले गए पीड़ित किसान ने इस मामले को लेकर बौंली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित किसान शंभू दयाल यादव निवासी हरसोता ने बताया कि वह सड़क के पास अपने खेत पर चारे को संभालने गया था जब वह बाइक पर बैठने लगा तो खिरनी रोड के तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कर में करीब 5,7 लोगों ने उतरकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिससे वह बेहोश हो गया अज्ञात लुटेरे 23हजार रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए कुछ देर बाद होश आने पर वह कुछ आगे आया तो ग्रामीणों ने उसे खिरनी चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया एवं पीड़ित ने दोपहर को बौंली थाने में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। किसान के सर, पैर अनेको जगह चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now