बौंली, बामनवास।क्षेत्र के भाडौती, सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर हरसोता गांव के पास कार में सवार होकर आए करीब 5,7 लुटेरों ने रात्रि में खेत पर रखवाली कर घर लौट रहे किसान को लाठी, डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया एवं उसके पास से करीब 23हजार रुपए की नगदी व मोबाइल छीन कर ले गए पीड़ित किसान ने इस मामले को लेकर बौंली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित किसान शंभू दयाल यादव निवासी हरसोता ने बताया कि वह सड़क के पास अपने खेत पर चारे को संभालने गया था जब वह बाइक पर बैठने लगा तो खिरनी रोड के तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कर में करीब 5,7 लोगों ने उतरकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिससे वह बेहोश हो गया अज्ञात लुटेरे 23हजार रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए कुछ देर बाद होश आने पर वह कुछ आगे आया तो ग्रामीणों ने उसे खिरनी चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया एवं पीड़ित ने दोपहर को बौंली थाने में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। किसान के सर, पैर अनेको जगह चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।