यूरो एकेडमी विद्यालय समय-समय पर विभिन्न तरह की गतिविधियां करवा कर बच्चों में प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा देता : डायरेक्टर सरोज बांगड़
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल मॉडल द्वारा अभिभावकों एवं स्कूल के जूनियर बच्चों को किया मार्गदर्शित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के आटून रोड स्थित यूरो एकेडमी विद्यालय में रोबो साइंस फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि करण सिंह सिंघवी रिटायर्ड साइंटिस्ट भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई एवं जिलाध्यक्ष विज्ञान भारती तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील राय पोरवाल लेक्चर एवं जिला मंत्री विज्ञान भारती के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रिंसिपल अंशिका झंवर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई उसके पश्चात अतिथियों ने परमवीर चक्र विजेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कक्षा एक से चार के बच्चों ने सुंदर डांस एवं संगीत की शानदार प्रस्तुति दी। रोबो साइंस फेस्ट में विद्यालय के कक्षा 5 से 9 तक के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे – फायर अलार्म यूजिंग आर्डयूनो यूनो, सॉइल मॉइश्चर, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्टिक, वर टेक्नोलॉजी, 3डी प्रिंटर, पिक एंड प्लेस रोबोट, ऑब्सटेकल अवॉइडर रोबोट, रडार सिस्टम, सोलर सिस्टम, वाटर साइकिल, ह्यूमन लंग्स, ह्यूमन आई, सोलर पावर पंप इरिगेशन सिस्टम, डाइजेस्टिव सिस्टम, स्टीम इंजन आदि मॉडल द्वारा अभिभावकों एवं स्कूल के जूनियर बच्चों को मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विज्ञान भारती जिला मंत्री डॉ. पोरवाल ने कहा कि यूरो एकादमी में साइंस और स्पिरिचुअलिटी दोनों का कांबिनेशन देखने को मिला। इस तरह के आयोजन न केवल विज्ञान के विद्यार्थियों में बल्कि अन्य स्ट्रीम के विद्यार्थियों में भी वैज्ञानिक सोच विकसित करते हैं। डायरेक्टर सरोज बांगड़ ने बताया की यूरो एकेडमी विद्यालय समय-समय पर विभिन्न तरह की गतिविधियां करवा कर बच्चों में प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा देता रहता है। डायरेक्टर सुनील कुमार बांगड़ एवं सरोज बांगड़ ने अतिथियों को गुलदस्ता एवं शॉल ओढाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।