डीग | राष्ट्रीय वीर जाट सी प्रदेश उपाध्यक्ष रोहितास फौजदार बरावली को किया गया डीग जिले में जाट सरदारी में हर्ष का माहौल एवं खुशी की लहर दौड़ गई डीग युवा जाट युवा संगठन एवं आस पास के गांव के लोगो ने साफा माला एवं मिठाइयां बांटी गई उसके उपरांत पटाखे फोड़े गए रोहितास फौजदार ने बताया समाज में व्याप्त बुराइयों एवं जाट समाज के हित में नशा मुक्त कार्य करने की पूर्ण कोशिश करेंगे देश हित में सेवा में ज्यादा से ज्यादा लड़के लड़की सेना मे तैयार करने की कोशिश करेंगे इस अवसर पर जय सिंह सरपंच बरौली रमेश जादौन सचिव भरतपुर संभागधर्मेंद्र पहलवान पुष्पेंद्र सुभाष बरौली चौथ कमल फौजदार साहब सिंह कांग्रेसी भूपेंद्र नरेश फौजदार के नेतृत्व में समस्त टीम ने आभार व्यक्त कियाएवं समस्त टीम मौजूद रही