रोशन लाल तोतला बने चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा

भीलवाडा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा चित्तौड़ प्रांत के लिए नई प्रांतीय कार्यकारिणी (वर्ष 2025-2028) की घोषणा कर दी गई है। संगठन के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि पिछले तीन महीनों से चल रही चर्चा और विचार-विमर्श के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया है। चित्तौड़ प्रांत के लिए अध्यक्ष रोशन लाल तोतला, सचिव प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री राजेश कुमार पालीवाल, की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणभाई शाह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, भविष्य में कार्यकारिणी के गठन और पदों की संख्या इसी स्वरूप में बनी रहेगी।


यह भी पढ़ें :  स्व. भैरोंसिंह शेखावत की 101वीं जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now