डीग।अमरदीप सेन। डीग आज दिनांक 16 फरवरी 2025 शनिवार की शाम डीग रोशनी महिला मंडल सेवा संस्थान के द्वारा डीग के ही करीब दिदावली गांव में एक जाटव परिवार की जरूरतमंद पिता की बेटी का कन्यादान किया गया। इस कन्यादान में रोशनी महिला मंडल के द्वारा बेटी की साज श्रृंगार को ध्यान में रखते हुए 11 साड़ियां 4 सूट।,डबल बेड चादर ,डबल बेड कंबल, श्रृंगार का सामान ,गले का सेट ,चप्पल ,पर्स ,बाटी का ओवन ,कुकर, 51 घरेलू बर्तन, 51 गिफ्ट्स, सूटकेस ,चांदी सोने के समान में सोने का नाक का कांटा चांदी की चेन चांदी की अंगूठी चांदी के बीच हुए तथा नगद ₹2100 दिए गए इसी के साथ नव विवाहित वर्ग के लिए चार जोड़ी पैंट शर्ट तौलिया, रुमाल तथा खाद्य सामग्री के साथ कन्यादान मैं योगदान दिया गया। रोशनी महिला मंडल की अध्यक्ष फाउंडर मीरा गोयल तथा महामंत्री मधु जैन जी ने बताया कि वह पहले भी अन्य संगठनों में करीब 10 कन्यादान में पूर्ण रूप से सहयोग दे चुकी है यह उनका रोशनी महिला मंडल का पहला कन्यादान है इस कन्यादान के साथ कार्यक्रम में डीग के ही वैश्य सेवा संस्थान ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया। इसलिए अध्यक्ष मीरा गोयल तथा मधु जैन दोनों ही अन्य सभी भामाशाह तथा वैश्य समाज का हृदयगत गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हैं। इस कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्यों के रूप में कोषाध्यक्ष मंजू चौधरी, मीडिया प्रभारी राजवती यादव, तथा सदस्य प्रेमलता अग्रवाल भी मौजूद रही। वह अपने इस प्रकार के सामाजिक सेवा के कार्य अनवरत रूप से आगे करते रहेंगे सभी से निवेदन है कि वह इन सभी कार्यों में उनका अधिक से अधिक योगदान तथा सहायता प्रदान करें।