डीग क्षेत्र के अंतर्गत डीग रोशनी महिला मंडल सामाजिक संस्थान की स्थापना की गई है। हमारा यह ग्रुप सामाजिक कार्यों के उत्थान के लिए कार्य करेगा जिसमें विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा को लेकर ,गरीबों की सहायता, बेटियों की शादियां ,तथा चिकित्सक वर्ग में कैंप की सुविधा देकर अपने कार्यों को आगे बढ़ाएगी। आज सभी सदस्यों की सर्व सहमति से डीग रोशनीमहिला मंडल की फाउंडर अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मीरा गोयल को अध्यक्ष का पद प्रदान किया गया तथा फाउंडर महामंत्री के रूप में श्रीमती मधु जैन को यह कार्य की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। यह सभी अपने कार्य अपने भी सदस्यों के साथ आज के शुभ दिन में आरंभ करती हैं और उन्होंने यह बताया यह यहां के सामाजिक कार्य डीग के समस्त जन तथा भामाशाहों की मदद से समाज के उत्थान के लिए करते रहेंगे।