रोटरी क्लब जयपुर के पदाधिकारी पहुंचे कुशलगढ


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 03/08/24 को रोटरी क्लब की नवीन कार्यकारिणी की गवर्नर ऑफिशल विजिट हेतु जयपुर से डीजी राखी गुप्ता एवं आरटीएन दीपिका कुशलगढ़ पधारे एवं नवीन कार्यकारिणी को मार्ग-दर्शन दिया साथ ही वृक्षारोपण एवं पक्षी दाना घर का उद्घाटन भी किया। सुनीता कावड़िया द्वारा क्लब की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। डीजे मैडम द्वारा अध्यक्ष अर्पण चोपड़ा एवं सचिव यश खाबिया का रोटरी पिन लगाकर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र गादिया,हरेंद्र पाठक, मनोहर लाल कावड़िया, पथिक मेहता,रितेश बम, अंकित कावड़िया,अमित लुणावत,संदीप डोसी आदि सदस्यों के साथ नवीन अध्यक्ष अर्पण चोपड़ा एवं सचिव यश खाबिया उपस्थित रहे। महालक्ष्मी नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का संचालन सचिव यश खाबिया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अमित लुणावत ने किया।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : मरहूमों के हक में हुआ महफिल -ए-मिलाद का प्रोग्राम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now