रोटरी क्लब कुशलगढ़ ने अपना चार्टर डे मनाया


कुशलगढ| रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ ने अपने चार्टर डे के शुभ अवसर पर रेफरल चिकित्सालय कुशलगढ़ में सभी मरीजों, परिवारजन को एवं जेल परिसर कुशलगढ़ में सभी कैदियो को फल वितरीत किए l आज से 4 वर्ष पूर्व रोटरी इंटरनेशनल द्वारा रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ का गठन किया गया था l पिछले 4 वर्षों में क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में, समाज सुधार के क्षेत्र में, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, ब्लड डोनेशन, जागरूकता, नशा मुक्ति इत्यादि क्षेत्र में अनगिनत कार्य किए l सेवा स्व से ऊपर के भाव को चरितार्थ करते हुए चतुर्थ वर्षगांठ के शुभ अवसर पर फल वितरण में क्लब अध्यक्ष पथिक मेहता, सचिव अर्पण चोपड़ा, हरेंद्र पाठक, फकरुद्दीन कापड़िया, धर्मेंद्र कंसारा, रौनक सेठ, अर्पण कटारिया, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, स्टाफ, जेल के स्टाफ मौजूद थे |


यह भी पढ़ें :  2 अप्रैल को कसारवाड़ी शिवंकरी महाविद्यालय के मैदान परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल जी गायरी का सम्मान कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now