विद्यालय का आरपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Support us By Sharing

छोटी सरवन|ब्लॉक के राउप्रावि खूंटड़िया का आरपी रामचंद्र राठौड़ ने आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय संचालन,परख परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र की स्थिति,नामांकन एवं ठहराव पोषाहार और पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के बारे में संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग से जानकारी ली एवं अपार आईडी से वंचित विद्यार्थियों का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए साथ ही विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर जांचा।राठौड़ ने विद्यालय के विभिन्न प्रभारियों से संबंधित प्रभार की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन कर निर्देश दिए। विद्यालय गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ कार्यालय कार्य का भी अवलोकन कर ब्लॉक एवं जिला रैकिंग के बिन्दुओं आधार-जनाधार ऑथेंटिकेशन,समय विभाग चक्र,गरिमा पेटी,एबीएल किट को लेकर निर्देश दिए।आरपी राठौड़ ने शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए वहीं विद्यालय विकास के लिए संस्था प्रधान द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा तथा विद्यालय के समग्र विकास के लिए मंगलकामनाएं दी।एवं मध्यांतर के दौरान विद्यार्थियों के साथ क्रिकेट भी खेला।निरीक्षण के दौरान जगदीश चरपोटा पवन कुमार कतीजा विकास भगोरा, कैलाचन्द्र पाटीदार, गोविंदलाल निनामा सोहनलाल मईड़ा आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing