कांग्रेस सरकार और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता – आरपी सिंह


कांग्रेस सरकार और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता – आरपी सिंह

सवाई माधोपुर 5 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पीसिंह ने रविवार को रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने की बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पहले भारतीय जनता पार्टी के पटेल नगर स्थित कार्यालय पर जिला मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता है। कहे तो दोनों एक दूसरे के पूरक है। गहलोत सरकार ने महा भ्रष्टाचार कर अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। उन्होंने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में पिछले 3 वर्षों में पहले नंबर पर है, सरकार के संरक्षण में अधिकारी और कांग्रेस के विधायको ने बेलगाम होकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। 5 साल लूट झूठ और टूट की सरकार चली है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कलेक्टर एसपी एसडीएम तहसीलदार चीफ इंजीनियर एक्शियन, इंस्पेक्टर जैसे लोग रिश्वत एवं घूसखोरी के मामले में पकड़े जा रहे हैं। राज्य का हर पांचवा अधिकारी जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि सचिवालय में सीएम के ओएसडी के कार्यालय में आग लग जाती है जो सबूत मिटाने का प्रमाण है। पेपर लीक घोटाले के कारण 70 लाख युवाओं का भविष्य खराब कर दिया। आरपीएससी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए।
आर पी सिंह ने कहा कि जन घोषणा पत्र में भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा किया। विकास की गंगा बहाने की जगह भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी।
सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने राजस्थान में 20 लाख गरीबों को पक्की छत दी 80 लाख से अधिक किसानों को 6000 प्रति वर्ष किसान निधि सम्मान दिया महिलाओं के लिए 69 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए। चार वंदे भारत ट्रेन दी 23 मेडिकल कॉलेज दिए दो एक्सप्रेस हाईवे दिए 17000 किलोमीटर की ग्रामीण सड़क बनाई रेलवे के विकास के लिए बजट में पहली बार इतिहास में राजस्थान को 5000 से 9500 करोड़ तक का बजट आवंटित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष सुशिल दिक्षित जिला प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, मीडिया के संभाग समन्वयक प्रिंस भटनागर, विधानसभा प्रभारी मदन प्रजापत आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now