आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी


प्रयागराज। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ ने सर्वप्रथम कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय गान का वादन किया तदुपरांत उपस्थित आरपीएफ के जवानों को कर्तव्य के सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, व निष्पक्षता से कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक द्वारा संबोधित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बलिदान हुए शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,तथा उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक आर एस ध्यानी, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक आर डी यादव, स्टेशन अधीक्षक प्रकाश चंद्र झा, यातायात निरीक्षक एस के मिश्रा समेत आरपीएफ के समस्त जवान मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  MahaKumbh 2025: महाकुंभ का अमृत कुंभ से क्या है संबंध? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now