वॉलीबाल शुटिंग प्रतियोगता के फाइनल मैच में आर आर केआरसी पंचमुखी रही प्रथम

Support us By Sharing

भीलवाड़ा।  श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी 2024 के तहत मरुधरा माहेश्वरी संस्थान के द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार सुटिंग के सहयोग से वॉलीबाल शुटिंग प्रतियोगता के फाइनल मैच में आर केआरसी पंचमुखी व विजयसिंह पथिक नगर ए के बीच खेला गया जिसमे आरकेआरसी पंचमुखी ने 25-22 व 25-15से विजयसिंह पथिक नगर ए को हराया। तीसरे व चोथे नंबर के बीच हुए मुकाबले में भोपालगंज की टीम ने शास्त्री नगर बी को 25-23 व 25-19 से हराया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि आरकेआरसी पंचमुखी टीम को प्रथम को 11000- नगद पुरस्कार के साथ ही ट्राॅफी, 8 खिलाड़ीयो को माॅमेन्टो व ट्रैवलिंग बैग, द्वितिय टीम विजय सिंह पथिक नगर ए को 7100 नगद पुरस्कार ट्रोफी, 8 खिलाड़ियों को माॅमेन्टो व ट्रैवलिंग, तृतीय टीम भोपालगंज को 5100 नगद पुरस्कार के साथ ही ट्राॅफी, 8 खिलाड़ीयो को माॅमेन्टो व ट्रैवलिंग बैग मौजूद अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया। समापन से पुर्व मुख्य अथिति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी, सांसद दामोदर अग्रवाल व विशिष्ट अथिति जिला सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, संस्कार सुटिंग के नरेश बियाणी, श्याम चांडक, राधाकिशन सोमानी, महेश नवमी महोत्सव के संयोजक राधेश्याम सोमानी ने भगवान महेश के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके व सभी खिलाडियों से परिचय करके वॉलीबाल खेल की शुरूआत करवाई। मैच काफी रोमांचिक हुए और दोनों टीमो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। वॉलीबाल प्रभारी केलाश तापडिया, भेरुदान करवा, मरुधरा माहेश्वरी संस्थान के अध्यक्ष शान्ति प्रकाश मोहता व महासचिव दिनेश राठी ने आये हुए मेहमानों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सत्यनारायण काबरा, राजेश बाहेती, राजेश बियाणी, नारायण बाहेती, भवानी कोठारी, महेश जाजू, विनय माहेश्वरी, हर्ष राठी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन महादेव बाहेती ने किया। अंत में महासचिव दिनेश राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing