आरएसएस के प्रांत प्रचारक विजयानंद ने नवग्रह आश्रम का किया अवलोकन


स्वावलंबी बनाने के लिए गौपालन व जैविक खेती जरूरी- विजयानंद, प्रांत प्रचारक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंदजी मंगलवार को निकटवर्ती मोती बोर का खेड़ा ग्राम पहुंचे। यहां पर कैंसर उपचार के लिए ख्यातनाम श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान पहुंचे तथा वहां पर रोगियों को दिये जाने वाले उपचार के बारे में जानकारी हासिंल करने के साथ ही वहां पर संचालित नवग्रह गौशाला का बारीकी से निरीक्षण करके संस्थापक हंसराज चोधरी से मुलाकात की। यहां पर पहुंचने पर विजयानंदजी को हंसराज चोधरी ने आश्रम का साहित्य भेंट करके आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति से विचार से बताया। महिपाल चोधरी ने गौशाला का स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने दिन भर गौशाला व आश्रम का अवलोकन किया।

प्रांत प्रचारक विजयानंदजी ने सनामन संस्कृति के अनुरूप ही संचालित नवग्रह आश्रम और गोशाला में उपलब्ध सुविधाओं को बेहतरीन बताते हुए कहा कि आज के इस युग में भी इस प्रकार से जो सेवा का जज्बा वहां पर दिखायी दे रहा है, वह अन्यत्र नहीं दिखता है। यहां पर चोधरी परिवार की सेवाओं से अभिभूत प्रांत प्रचारक विजयानंदजी ने संस्थापक हंसराज चोधरी व गौशाला संचालक महिपाल चोधरी को बधाई दी।
प्रांत प्रचारक विजयानंदजी ने भारत के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग व विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने, गांव को स्वावलंबी बनाने के लिए गौपालन,जैविक खेती अपनाने, पर्यावरण को बचाने के लिए रासायनिक मुक्त कृषि, प्लास्टिक मुक्त गांव को सामूहिक स्वच्छता अपनाने व सामाजिक सदभाव बनाने जोर दिया।
प्रांत प्रचारक विजयानंदजी ने आह्वान किया कि समाज की सज्जन शक्ति देश की समस्याओं के समाधान के लिए समय दे। हर व्यक्ति देश के लिए दो साल का समय समर्पित करे। यदि एक साथ संभव नहीं है तो नियमित रूप से कुछ समय देश के लिए निकाले। जहां हम रहते हैं, उस गली-मोहल्ले-गांव को समस्यामुक्त करने के लिए स्वयं को अग्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि आज का भारत भी किसी से कम नहीं है। भले ही पिछले हजार वर्षों में भारत संघर्ष के दौर में रहा, लेकिन भारत की प्रतिभा आज भी संसार में लोहा मनवा रही है। सुपर कम्प्यूटर भारत ने बनाया. भारत की सेना सबसे सशक्त है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में कारगिल पर विजय प्राप्त की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now