रुद्राभिषेक एवं श्रीराम कथा 9 से 13 सितंबर तक मेघनगर में संपन्न


कुशलगढ|रुद्राभिषेक एवं श्रीराम कथा 9 से 13 सितंबर तक मेघनगर जिला झाबुआ मध्य प्रदेश में संपन्न हुई जिसमें श्री रूद्राक्ष महाभिषेक आयोजन समिति मेघनगर एवं धर्म जागरण समन्वय जिला झाबुआ द्वारा धर्म सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें गौ संत तलवाडा राजस्थान के रघुवीर दास जी महाराज, पीपल खुंटा के महाराज इत्यादि संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ जिसमें धरमांतरण, लव जिहाद को रोकने हेतु धर्म सभा हुई, तथा सभी ने एक मत में कहा कि आदिवासी भाई सभी आदि अनादि काल से हिंदू है व हिंदू रहेगा।समारोह में नरेंद्र आचार्य संस्कार भारती डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा,विपिन भट्ट, राघव आचार्य इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  ग्राम पंचायत क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now