विश्वकर्मा तेरस पर हरनी महादेव मंदिर मे किया भोले नाथ का रुद्राभिषेक, चढ़ाया ध्वज


1969 से चली आ रही परंपरा को निभाता आ रहा है मंदिर ट्रस्ट व दरक परिवार

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरनी महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी विश्वकर्मा तेरस् पर अध्यक्ष नंदकिशोर दरक के नेतृत्व मे भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक कर मंदिर शिखर पर ध्वज चढ़ाया गया। आज ही के दिन 1969 को तत्कालीन महाराणा मेवाड़ भगवत् सिंह व जगत गुरु निम्बारकाचार्य श्री श्री जी महाराज व स्वर्गीय गणेश लाल दरक के सानिध्य में मंदिर पर कलश स्थापना की व ध्वजा चढ़ाई गई। तभी से ये परंपरा चली आ रही है। जिसे मंदिर ट्रस्ट व दरक परिवार निभाता आ रहा है। जिसे आज 56वां वर्ष पूर्ण हुआ। प्रवक्ता प्रहलाद राय तेली ने बताया कि इस अवसर पर ओमप्रकाश दरक, रामपाल दरक, शिवनारायण दरक, सुनील दरक, सुशील दरक, अशोक दरक, शंकर सोमरवाल, मुकेश जाट, राजेंद्र कचौलिया, अशोक काबरा, गोपाल दरक, अंकित कल्या, अंकित दरक, सुभाष बाहेती, मुकेश डेरू, शिवराज गुर्जर, गौरव दरक, शिवराज जाट, महादेव जाट, सूरज पहाड़िया, पूर्व पार्षद शिव लाल जाट सहित सभी ट्रस्टी गण व कई भक्त गण उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  बयाना कोतवाली पुलिस ने 19.31 लाख की लूट का किया खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now