सवाई माधोपुर। गौतम कॉलोनी सवाई माधोपुर में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथा प्रवचन के दौरान आचार्य पंडित बालकृष्ण शास्त्री जी छोटी उदई वालों ने रासलीला की कथा कैशी व्योमासुर का उद्धार भगवान कृष्ण की ब्रज से करुण विदाई कुलजा पर भगवान की कृपा की कथा चाणूर मुष्टिक शाल तोसल का उद्धार कंस वध उग्रसेन का राज्याभिषेक उद्धव गोपी संवाद भगवान कृष्ण का उज्जैन गमन संदीपनी मुनि के आश्रम पर विद्या अध्ययन करना जरासंध का मथुरा पर आक्रमण भगवान द्वारा द्वारिका गमन तथा रुक्मणी मंगल की कथा का श्रवण कराया। जिसमें श्रोताओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया आयोजक श्री लाल जी जाट ने बताया की गुरुवार की कथा में भगवान कृष्ण के अन्ययान विवाह भगवान की दिनचर्या देखने नारद जी का द्वारका गमन दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा सुदामा चरित्र का वर्णन तथा अंत में श्री सुखदेव जी की विदाई होगी एवं सायं कालीन भजन संध्या 8 बजे से आयोजन गोपाल व्यास जी लालसोट द्वारा दी जावेगी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।