भागवत कथा में रुक्मणी विवाह का वर्णन हुआ


सवाई माधोपुर। गौतम कॉलोनी सवाई माधोपुर में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथा प्रवचन के दौरान आचार्य पंडित बालकृष्ण शास्त्री जी छोटी उदई वालों ने रासलीला की कथा कैशी व्योमासुर का उद्धार भगवान कृष्ण की ब्रज से करुण विदाई कुलजा पर भगवान की कृपा की कथा चाणूर मुष्टिक शाल तोसल का उद्धार कंस वध उग्रसेन का राज्याभिषेक उद्धव गोपी संवाद भगवान कृष्ण का उज्जैन गमन संदीपनी मुनि के आश्रम पर विद्या अध्ययन करना जरासंध का मथुरा पर आक्रमण भगवान द्वारा द्वारिका गमन तथा रुक्मणी मंगल की कथा का श्रवण कराया। जिसमें श्रोताओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया आयोजक श्री लाल जी जाट ने बताया की गुरुवार की कथा में भगवान कृष्ण के अन्ययान विवाह भगवान की दिनचर्या देखने नारद जी का द्वारका गमन दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा सुदामा चरित्र का वर्णन तथा अंत में श्री सुखदेव जी की विदाई होगी एवं सायं कालीन भजन संध्या 8 बजे से आयोजन गोपाल व्यास जी लालसोट द्वारा दी जावेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now