महाविद्यालयीन शिक्षकों की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए रुक्टा ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से गुहार लगाई

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। :राजस्थान विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा) ने एक ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का महाविद्यालयीन शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं माँगों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया । इस ज्ञापन में राजस्थान सरकार से शिक्षकों की लंबित मांगो के समाधान हेतु सकारात्मक पहल की अपील की गयी है । इसके पश्चात संगठन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समर्थन करते हुए उक्त ज्ञापन की एक प्रति उन्हें भी सौंपी। रुक्टा के महामंत्री प्रोफेसर बनय सिंह ने बताया कि ज्ञापन में सातवें वेतनमान का 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2016 तक के बकाया एरियर राशि का भुगतान; पुरानी पेंशन योजना को बरकरार रखा जाना; आर वी आर इ एस शिक्षकों को पदनाम, पदोन्नति, पेंशन परिलाभ, CAS इत्यादि समस्त परिलाभ प्रदत्त किए जाने; स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति का निर्धारण करने; राजसेस योजना में संचालित महाविद्यालयों को सरकारी योजना में परिवर्तित किये जाने; शेष 242 सह आचार्यों को सीएएस का लाभ उनकी पात्रता तिथि से दिये जाने; संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक का पद सृजित किये जाने की मांग की गयी है।

साथ ही प्रो सिंह ने बताया कि यूजीसी की अधिसूचना 31 जुलाई, 2023 के बिंदु संख्या 6.3(8) को लागू कर ओरिएंटेशन/ रिफ्रेशर में छूट की अवधि को 31 दिसंबर 2023 करने; CAS के तहत सीनियर स्केल, सिलेक्शन स्केल, पे बैण्ड – 4, प्रोफेसर व प्राचार्य के लिए होने वाली विभागीय पदोन्नति (DPC)नियत समय पर प्रतिवर्ष कराई जाने जैसी अनेक मांगों को भी उक्त ज्ञापन में रखा गया है । रुक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर रघुराज परिहार ने इस बात पर जोर दिया है कि नई शिक्षा नीति लागू किए जाने के बाद महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत सेमिस्टर सिस्टम की क्रियान्वयन हेतु विद्यासंबल योजना को नियमित रखा जाना चाहिए।पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अविलंब पूरी करने; अधिवार्षिकी आयु 65 वर्ष करने; एम फिल,पीएच. डी के वेतन वृद्धि पुनः लागू करने; निजी महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन निर्धारण जैसी इत्यादि समस्याओं के निराकरण की मांग भी की गयी है। प्रो बनय सिंह ने श्री राहुल गांधी से मुलाकात के संबंध में कहा कि उक्त सभी मांगों को लेकर प्रदेश का शिक्षक समुदाय उनसे यह अपेक्षा करता है कि वे इन सभी मुद्दों को भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों में शामिल करें । ये जानकारी प्रो. बनयसिंह महामंत्री (रुक्टा) ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *