कुशलगढ |अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा) ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के साथ मिलकर देश प्रदेश में वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रुक्टा के प्रदेश महामंत्री डाॅ बनय सिंह ने कहा कि एनईपी 2020 को निरस्त कर शिक्षा पर बजट आवंटन बढ़ाकर 10% किया जाए। शिक्षा के धर्मनिरपेकक्ष वैज्ञानिक, लोकतांत्रिक और संघीय चरित्र की रक्षा करना,उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वायत्ता और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को मजबूत किया जाना चाहिए। सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष करने तथा आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन की मांग की गई है। उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ पीडब्ल्यूएस के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण नीति का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।यह जानकारी डाॅ बनयसिंह रुक्टा महामंत्री ने दी।