कुशलगढ़|नोडल विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ का परीक्षा परिणाम करीब शत-प्रतिशत रहा राउमावि कुशलगढ़ ब्लॉक का मुख्य विद्यालय है इसमें मल्टी फैकेल्टी मल्टी सब्जेक्ट का शिक्षण कार्य कराया जाता है इस विद्यालय में करीब 800 बच्चे अध्ययन रत है । कल जारी हुआ उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम विद्यालय का बेहतर रहा। इस विद्यालय में सभी फैकल्टी संचालित है जिसमें विज्ञान संकाय जिसका परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा। कुल 76 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जो सभी के सभी उत्तीर्ण हुए ।विज्ञान संकाय में देवांश कोठारी ने 86.80 प्रतिशत बनाकर पूरे विद्यालय को टॉप किया साथ हि भव्य मेहता विज्ञान संकाय से हि विद्यालय की सेकंड टॉपर रही। भव्य मेहता ने 85.40 परसेंट बनाकर लड़कियों में टॉपर रही। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा इसमें मैत्री त्रिवेदी ने 75% बनाकर टॉपर रही। विद्यालय में संचालित कृषि संकाय में कुल 60 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे एक परीक्षार्थी की पूरक आई है । कृषि संकाय का परीक्षा परिणाम 98.33 रहा। कला वर्ग में कुल 111 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे और उस में से एक परीक्षार्थी के पूरक आई है कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 99.09 रहा है। कक्षा 12वीं में सभी फैकेल्टी के कुल 248 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे उसमें से प्रथम श्रेणी 138 द्वितीय श्रेणी 103 तृतीय श्रेणी 05 और दो परीक्षार्थियों के पूरक आई है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम ऑल ओवर करीब सत प्रतिशत रहा इसका श्रेय विद्यालय मैनेजमेंट सभी व्याख्याता ,अध्यापक अध्यापक बहनों का बेहतर शिक्षण कार्य बेहतर मोटिवेशन,बेहतर अनुशासन और डिजिटल कक्ष का शत प्रतिशत उपयोग करना रहा, सबके सामूहिक प्रयास से ब्लॉक के मुख्य नोडल विद्यालय का कक्षा 12 वी परीक्षा परिणाम करीब शत प्रतिशत रहा।यह जानकारी विद्यालय प्रभारी श्री लाल सिंह मईडा दी।