प्लास्टिक मुक्त रणथम्भौर अभियान
सवाई माधोपुर 8 सितम्बर। गणेश चतुर्थी पर होने वाले गणेश मेले पर एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा वन विभाग के साथ मिल कर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्लास्टिक मुक्त रणथभौर अभियान चलाया गया।
इस दौरान संस्था के द्वारा गणेश मंदिर से सोलेश्वर की तरफ जाने वाले यात्रियों से प्लास्टिक की थैलियां ले कर नोएडा प्रीमियर लीग के आयोजकों के सहयोग से कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। साथ ही आरओपीटी रेंजर कैलाश शर्मा एवं प्रकाश ठाकर ने प्लास्टिक से वन एवं वनों में स्वच्छंद वितरण करने वाले वन्यजीवो पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। संस्था के द्वारा जंगल के रास्ते का प्लास्टिक एव कचरा भी एकत्र किया गया। हर वर्ष चलने वाले इस अभियान से प्रेरित हो कर हर वर्ष आने वाले कुछ यात्रियों ने अपना प्लास्टिक कचरा एवं साथ ही रास्ते मे गिरा हुआ कचरा भी एकत्रित कर सुरक्षित तरीके से उसे शहरी क्षेत्र के कचरापात्र में डाला, जो कि एक प्रेरणा दायी कार्य रहा। इस कार्यक्रम के दौरान चार कट्टे प्लास्टिक यात्रियों से एकत्र की गई।
संस्था के अध्यक्ष जय कुमार बेनीवाल ने यात्रियों को प्लास्टिक को काम मे ना लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्था के कोर्डिनेटर नवीन बबेरवाल, अंकित चतुर्वेदी, अर्पित चतुर्वेदी, अपूर्व चतुर्वेदी, डॉ. रमेश सिंह ने यात्रियों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान अनुपम मोरवाल, मनमोहन कुमावत, अजय जैन, पवन सामरिया, राजेश परिडवाल एवं वनविभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।