कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत रन फाॅर फिट राजस्थान का आयोजन मेजर ध्यानचंद खेल मैदान में हुआ। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने सशक्त,स्वच्छ, स्वस्थ आत्मनिर्भर एवं नशामुक्त राजस्थान के लिए दौड़ को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया । जिसमें सीमा पारगी सोनल पारगी एवं मधु चावड़ा ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो बनयसिंह ने विद्यार्थियों को राजस्थान दिवस कार्यक्रम में राजस्थान के विरासत व विकास की भावना को अक्षुण्ण रखते हुए राज्य के विकास में निरंतर योगदान देने की प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। कन्हैयालाल खांट ने राजस्थान दिवस के ऐतिहासिक स्वरुप को बताते हुए अब चैत्र माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को इस दिवस को मनाने पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ कमलेश कुमार मीना नरेन्द्र कुमार माखनसिंह मीना प्रविन्द्र कुमार हिमांशु शाण्डिल्य डाॅ शाहिना परवीन डाॅ धनराज मीना डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर आदि उपस्थित रहे।