शहर के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभरे ग्रामीण हाट-कलक्टर मेहता

Support us By Sharing

शहर के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभरे ग्रामीण हाट-कलक्टर मेहता

भीलवाड़ा, पेसवानी। ग्रामीण हाट को शहर के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने पहल की है। उन्होंने रविवार को जिला उद्योग केंद्र, नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ ग्रामीण हाट का अवलोकन किया। ग्रामीण हाट में 150 से 250 लोगों की बैठक क्षमता का मॉडर्न थियेटर डेवलप किया जाएगा। यहां जयपुर के सरस पार्लर की थीम पर सरस डेयरी के साथ मिलकर सरस पार्लर भी विकसित किया जाएगा।
मसाला चौक की तर्ज पर विभिन्न स्टॉल्स यहां लगेगी जहां शहर के प्रमुख स्वादिष्ट आइटम यहां उपलब्ध हो सकेंगे। जिला कलक्टर ने महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह को आर्टिजंस की स्टॉल्स यहां नियमित रूप से लगाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण हाट के सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने ग्रामीण हाट में बन रही आर्ट गैलरी का भी जायजा लिया, साथ ही इसके कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, ताकि विभिन्न कलाकारों तथा कलाप्रेमियों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने ग्रामीण हाट के विभिन्न प्रवेश द्वारों, इसके आसपास से अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी श्री आव्हाद नि सोमनाथ, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह नगर विकास न्यास अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण, परखी भोजन की गुणवत्ता

जिला कलक्टर ने रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने रसोई की भोजनशाला में सफाई व्यवस्था, सब्जी की गुणवत्ता परखी। श्री मेहता ने वहां भोजन कर रहे व्यक्ति से परोसे गए खाने की क्वालिटी संबंधी फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर और ध्यान देने को कहा। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री अवहाद नि सोमनाथ भी साथ रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!