डीग जिले के ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


डीग जिले के ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

डीग : 14 दिसंबर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन भरतपुर मंडल के आव्हान पर डीग जिले के सभी डाक सेवक गुरुवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे।
उन्होंने गुरुवार को प्रधान डाकघर डीग के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया । डाक सेवक यूनियन डीग के अध्यक्ष मान सिंह का कहना है कि हमारी 7 सूत्रीय मांगे हैं, जिनकी हम लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे सभी डाक सेवकों में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी। अरुण सिंह गोविंदभारद्वाज सुबरन सिंह रामकिशन हरनाम शिवहरी राधाकिशन गुप्ता सौरम कैन गोविनद राम शर्मा ओमवीर हडताल पर रहे


यह भी पढ़ें :  प्रेम प्रसंग में किशोर-किशोरी ने ट्रेन के सामने की खुदकुशी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now